September 15, 2024
खेलराष्ट्रीय

कौन सा नशा करते हो इंजमाम

हरभजन सिंह को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक के एक बयान के बाद हरभजन ने कड़ा जवाब देते हुए पूदा है कि इंजमाम कौन सा नशा करते हैं. इंजमाम उल हक ने पिछले दिनों दावा किया था कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को नमाज पढ़वाने के लिए जो मौलाना तारिक जमील आते थे उनसे हरभजन इतने प्रभावित हो गए थे कि इस्लाम अपनाने को तैयार थे. इंजमाम ने कहा था कि जमील जब पाकिस्तानी टीम के लिए आते थे तो जहीर खान, मोहम्मद कैफ और इरफान पठान भी उनके साथ नमाज पढ़ने आ जाते थे और इसी दौरान हरभजन भी साथ होते थे.इंजमाम का कहना है कि हरभजन को इस्लाम में इतनी रुचि थी कि वे धर्म परिवर्तन के लिए भी तैयार थे और इसके लिए जमील का प्रभावी व्यक्तित्व भी जिम्मेदार रहा.इंजमाम ने एक और बड़ा दावा करते हुए कहा कि उनकी टीम कखिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ से प्रभावित होकर ब्रायन लारा भी इस्लाम में आने की तैयारी में थे. खुद यूसुफ भी ईसाई से धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बने थे. दूसरी तरफ इंजमाम के दावे को लेकर हरभजन सिंह ने कहा है कि इंजमाम को बताना चाहिए कि वे कौन सा नशा लेते हैं जो इस तरह की फिजूल बातें कर रहे हैं. हरभजन का कहना है कि वे एक सिख और एक भारतीय के तौर पर गर्व करते हैं और इंजमाम की बातें निहायत बचकाना हैँं.