इजराइल हमास युद्ध पर इरफाान और दानिश भिड़े
हमास के खिलाफ इजराइल के गाजा पर आक्रमण को लेकर भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान और पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया भिड़ गए हैं। पठान ने कल इजराइल के हमले के विरद्ध ट्वीट करते हुए कहा था कि इसमें बच्चे भी निशाना बन रहे हैं दुनिया को अब चुप्पी तोड़नी चाहिए। उन्होंने अपील की कि दुनिया के नेता एकजुट होकर हमलों पर रोक लगाएँ।
इसके जवाब में पाकिस्तान के क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि “भाई आपकी बात से सहमत हूँ, लेकिन ऐसी ही संवेदनशीलता आप पाकिस्तानी हिंदुओं को लेकर क्यों नहीं दिखाते हैं। पठान के लिए यह करारा जवाब है क्योंकि इजरायल – हमास जंग के बीच करीबन एक महीने बाद पठान को याद आया कि वहाँ बच्चे मर रहे हैं, लेकिन हमास के 7 अक्टूबर 2023 को किए गए वहशी हमले में बच्चों के सिरकटी लाशों का कोई जिक्र नहीं है। उनकी टाइम लाइन में इजरायल में मारे गए बच्चों को लेकर कुछ नहीं कहा गया था। उनके इस रवैये पर पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने लिखा, “इरफ़ान भाई, मुझे ख़ुशी है कि आप बच्चों का दर्द समझते हैं और मैं इस पर आपके साथ खड़ा हूँ। लेकिन कृपया पाकिस्तानी हिंदुओं के बारे में भी बोलें। यहाँ पाकिस्तान में हालात बहुत अलग नहीं हैं। दानिश पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और शोषण के खिलाफ खासे मुखर रहे हैं। इस कारण से उनका करियर तक दाँव पर लग गया, लेकिन वो चुप नहीं रहे।