July 26, 2024
बिजनेसराष्ट्रीय

आयात का बिल हो रहा छोटा

रूस से व्यापार बढ़ा चीन से भारत में आयात में लगातार कमी की जा रही है और यह तीसरी तिमाही में 3.71 प्रतिशत घटी है. अमेरिका से भी हमारा आयात 17 प्रतिशत तक घटा है. यूएई से हमने आयात बिल 25.51, सऊदी अरब से 31 .26 प्रतिशत और इराक से -31.25 प्रतिशत तक कम कर दिया है. सबसे तेजी से आयात में कमी इंडोनेशिया के मामले में 33.43 प्रतिशत देखी गई है. सिंगापुर और दक्षिण कोरिया से भी आयात घटा है. इस तरह आयात सूची के सबसे बड़े दस देशों में से आठ के साथ आयात बिल घटा है जबकि रूस और हांगकांग से आयात बढ़ा है. रूस से यह बिल कच्चे तेल के चलते बढ़ा है जबकि हांगकांग से विद्युत मशीनें लेने में बिल बढ़ा. आयात का 59 प्रतिशत तक इन टॉप दस देश से होता है और इनमें से आठ से आयात घटना पूरे आयात बिल में भी कमी का सीधा संकेत है.