मत दो अनंत को वोट
आरआईएल के बोर्ड में अनंत अंबानी की नियुक्ति प्रक्रिया के बीच प्रॉक्सी सलाहकार फर्म आईआईएएस (IIAS) ने निवेशकों से कहा है कि वे कम उम्र वाले अनंत के पक्ष में वोट न दें.
फर्म का कहना है कि 28 साल के अनंत की बतौर निदेशक नियुक्ति सही नहीं होगी।
10 साल के अनुभव और 30 वर्ष से अधिक आयु के समर्थन में फर्म ने तर्क दिए हैं.
आरआईएल में अनंत, ईशा और आकाश की नियुक्तियां 31 दिसंबर, 2023 से पहले प्रभावी होने की संभावना है.
सितंबर में आरआईएल ने तीनों की नियुक्ति के लिए बैलेट नोटिस के बारे में सेबी से अनुमति मांगी थी जिसकी ई-वोटिंग प्रक्रिया 26 अक्टूबर को समाप्त होनी है।