July 27, 2024
बिजनेस

जापान से ज्यादा पसंद आ रहा भारतीय बाजार

मॉर्गन स्टैनली और नोमुरा जैसे ब्रोकर भारतीय बाजार के लिए निवेश आवंटन लगातार बढ़ा रहे हैं और इस पर लगातार बुलिश हैं यह तब है जबकि बाजार में लगातार बढ़त से कुछ विश्लेषक कुछ गिरावट की उम्मीद में बैठे हैं.

दरअसल घरेलू इक्विटी के लिए भारतीय बाजार बड़ी पसंद बन गए हैं.

2023 में अब तक भारतीय सूचकांक 7.4 प्रतिशत चढ़ा है

मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि हमने अपने बेहद पसंदीदा बाजार बतौर भारतीय बाजारों पर ओवरवेट नजरिया बढ़ाया है। आर्थिक वृद्धि बढ़ रही है और स्थायित्व के बेहतर हैं ऐसे में बाजार निवेश के लिए उपयुक्त दिख रहे हैं। ऐसे में एफडीआई और पोर्टफोलियो निवेश दोनों में तेजी है।

एशिया में जापान से भी बेहतर हालात भारत के माने जा रहे हैं और लगभग सभी विदेशी निवेश फर्म इस पर सहमत हैं.