July 27, 2024
बिजनेस

कोयला कम बिजली की मांग ज्यादा

राष्ट्रीय बिजली पोर्टल के अनुसार 8 अक्टूबर को ताप बिजली संयंत्रों में कोयले का भंडार 7.6 के राष्ट्रीय औसत 7.6 हो गया है। यह मानक भंडार का महज 40 प्रतिशत है. कोयले के भंडार के स्तर में आई गिरावट इसलिए भी चिंता का विषय है क्योंकि अब त्योहार के सीजन में बिजली की मांग काफी बढ़ेगी. राष्ट्रीय स्तर पर बिजली की मांग अभी 200 गीगावाट के आसपास है लेकिन अब यह तेजी से बढ़ेगी।

देश के 84 ताप बिजली संयंत्रों में स्टैंडर्ड स्टॉक से 25 प्रतिशत तक कम कोयला है और इतनी कम मात्रा जोखिम स्तर मानी जाती है. वैसे सितंबर में बिजली की मांग रिकार्ड स्तर थी और इसका असर भी कोयले के स्टॉक पर पड़ा है.

सितंबर में बिजली की मांग 240 गीगावाट तक पहुंच गई थी.