July 27, 2024
बिजनेस

एआई शब्द से ध्यानी को नुकसान

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस जैसे तेजी से चलन में आ रहे शब्द को लेकर कुछ कंपनियां चाहती हैं कि वे अपने नाम में इसे जोड़ लें ताकि कुछ फायदा मिल सके, ऐसे ही कदम उठाने पर एक कंपनी एक कंपनी को विवेशकों की नाराजी झेलनी पड़ रही है. एआई शब्द के ट्रेंड होने का फायदा उठाने की कोशिश में ध्यानी टाइल ऐंड मार्बल्स ने कंपनी अपना नाम बदलकर ध्यानी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस करने का प्रस्ताव दिया। इस कदम को निवेशकों ने पसंद नहीं किया और कंपनी का शेयर अच्छा खासा नीचे आते हुए पांच प्रतिशत के लोअर सर्किट पर आ गया. दरअसल देखा यह गया था कि कोविड के दौरान जिन कंपनियों के नाम में ऑक्सीजन जुड़ा था, उनमें तेजी दिखी थी भले ही उन कंपनियों का ऑक्सीजन उत्पादन से लेनादेना नहीं था। डॉट-कॉम बबल के दौरान भी ऐसा ही था कि हर कंपनी अपने आगे डॉट-कॉम जोड़ने के लिए प्रोत्साहित हुई थीं लेकिन मार्बल कंपनी का नाम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जोड़ना निवेशकों को पसंद नहीं आ रहा है.