October 19, 2025
प्रदेशमध्यप्रदेश

जीतने के लिए चप्पलों से पिटे फिर भी हारे

रतलाम के कांग्रेस नेता पारस सखलेचा ने जीतने के लिए न जाने कितने धतकरम किए यहां तक कि एक पागल बाबा कहे जाने वाले व्यक्ति के बारे में जब पता चला कि वे चप्पल से पीट दें तो जीत तय हो जाएगी तो सकलेचा ने खुद वहां पहुंचकर चप्पलों से खुद की पिटाई भी करवा डाली.इतना सब करने के बाद भी सकलेचा चुनाव हार गए और हार भी छोटी मोटी नहीं बल्कि साठ हजार से ज्यादा वोटों से. जिस समयसकलेचा पिट रहे थे तब उनके समर्थक खुश हो रहे थे और खुद सकलेचा भी वीडियो बनवाते हुए चप्पल ख रहे थे क्योंकि उम्मीद यही थी कि यह पिटना उन्हें विधायक बनाने की गारंटी साबित होगी लेकिन अफसोस ऐसे बुरी तरह पिटना भी काम नहीं आया.