October 18, 2024
अंतरराष्ट्रीयट्रेंडिंगताजा ख़बरेंदेश दुनिया

Vetican से ज्यादा प्यारा है ब्रासीलिया

पोप फ्रांसिस ने एक बार फिर वेटिकन के नियमों को दरकिनार कर अपने लिए ब्रासीलिया में कब्र चुनी है अमूमन पोप वेटिकन में ही दफनाए जाते रहे हैं और इस हिसाब से उनका यह कदम हटकर है. दरअसल 85 की उम्र पार कर चुके पोप फ्रांसिस की बतियत पिछले दिनों खराब रही और इसी के चलते उन्होंने यह खुलासा किया है कि उन्होंने अपने दफनाए जाने के लिए रोम के ब्रासीलिया क्षेत्र में अपने लिए कब्र चुन ली है.उन्होंने अपने अंतिम संस्कार के लिए लगभग पूरी योजना बताई है जिसमें यह भी शामिल है कि कहां उनके लिए प्रार्थना होगी और कहां सभा. पोप का ब्रासीलिया से यूं भी ज्यादा लगाव है और वे किसी भी दूसरे देश की यात्रा के पहले और बाद में ब्रासीलिया जरुर जाते हैं. जब से वे पोप बने हैं तब से अब तक वे ब्रासीलिया की यात्राओं का सैकड़ा लगा चुके हैं और इससे भी साफ जाहिर है कि वे इस जगह को कितना चाहते हैं.हालांकि उनकी नई घोषणा से वेटिकन के उस नियम को झटका लगा है जिसमें पोप को वेटिकन में ही दफनाया जाता रहा है.