September 13, 2024
ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

Mahua मामले में चीन की टिकटॉक वाली हेलेना की इंट्री

महअुा मोइत्रा वाले मामले में ताजा खुलासे और रोचक आते जा रहे हैं और इन्हीं में से एक यह भी है कि उन्होंने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड सुहान मुखर्जी ही नहीं उनकी फ्रेंड की भी जासूसी कराई थी और यह महिला चीन की कंपनी टिकटॉक के लिए काम करने वाली हेलेना लर्शे हैं. महुआ के मित्र रहे वकील देहद्राई ने जब दावा किया था कि उनकी जासूसी कराई गई तो इसे आरोप माना गया था लेकिन अब सामने आया है कि महुआ ने अपने पुराने दोस्त और काफी रसूखदार व्यक्ति माने जाने वाल सुहान मुखर्जी पर भी निगरानी रखवायी थी. सुहान सरकार में कई उच्च पदों पर काम कर चुके हैं और 2012 में प्रधानमंत्री सलाहकार सैम पित्रोदा के सलाहकार बतौर भी काम कर चुके हैं. इसी संदर्भ में यह तथ्य भी सामने आया है कि महअुा ने अपने शपथपत्र में इस बात का भी जिक्र नहीं कियसा कि वे 2010 से 2016 तक बतौर डायरेक्टर किन कंपनियों से जुड़ी हुई थीं.