October 18, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरेंराष्ट्रीय

akshra सिंह जुड़ी प्रशांत किशोर के जन सुराज से

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने 2017 में भाजपा के साथ अपनी विचारधारा मिलने की बात कही थी लेकिन अब उन्होंने सामाजिक यात्रा शुरु करने के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को चुना है. अक्षरा सिंह ने संगठन की संस्थापक सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि वो बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए यह कदम उठा रही हैं. रणनीतिकार प्रशांत किशोर जन सुराज के जरिए पूरे बिहार में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहे हैं. अक्षरा सिंह ने कहा कि हर घर को सँवारने में बेटी की जो भूमिका होती है मैं वही निभाना चाहती हूं और यदि मौका मिला तो इसके लिए लोकसभा चुनाव भी लड़ना चाहूंगी. इस कहानी में ट्विस्ट यह है कि उनके करीबी भोजपुरी स्टार पवन सिंह भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ने को उत्सुक हैं. अक्षरा का मानना है कि प्रशांत किशोर की सोच से बिहार की जनता का भला होगा. अभी भी अक्षरा का कहना है कि उन्होंने राजनीति ज्वाइन नहीं की है लेकिन आगे प्रशांत किशोर का जैसा निर्देश पर काम करेंगी. फिलहाल तो वो पदयात्रा में शामिल होंगी. इससे पहले उनका रुझान भाजपा की तरफ दिख रहा था, वो केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मिली थीं. उनके पिता इंद्रजीत सिंह ने भी ‘जन सुराज’ की सदस्यता ली.