October 18, 2024
ट्रेंडिंगप्रदेश

Indore सफाई में नंबर वन हावड़ा सबसे गंदा

इंदौर ने लगातार सातवीं बार सफाई में अव्वल आकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है और उसके साथ ही सूरत ने भी देश में सबसे साफ शहरों में अपनी सूरत चमका ली है. 4447 म्यूनिसिपल के बीच स्वच्छ सर्वेक्षण को अब तक की सफाई का सबसे बड़ा अभियान माना जाता है और इसमें महू केंटोंनमेंट को सबसे स्वच्छ केंट चुना गया. यह तो सफाई की बात हुइई लेकिन इसके साथ ही सबसे गंदे शहरों की भी बाकायदा सूची जारी हुई है जिसमें हावड़ा का नाम सबसे पहले है. एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की सूची में कचरे वाले शहरों में सारे दस नाम पश्चिम बंगाल के ही शहरों के ही हैं. बिहार के खगड़िया और सीतामढ़ी का भी नाम गंदे शहर में मौजूद है. यदि राज्यों की बात करें तो सफाई में महाराष्ट्र नंबर वन पर है वहीं मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर है जबकि कचरा निपटान न कर पाने मेंके चलते अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और राजस्थान अस्वच्छ राज्यों की सूची में अव्वल हैं. इंदौर को सातवीं बार देश का सबसे साफ शहर माना गया है हालांकि अब तक यह तमगा शहर के पास अकेले ही था लेकिन सूरत ने बहुत तेजी से अपनी स्थिति सुधारते हुए इंदौर के साथ खुद को ला खड़ा किया है.