September 8, 2024
अंतरराष्ट्रीयट्रेंडिंगदेश दुनियारोमांचक

Amazing तीन मंजिला होटल खिसकाने में साबुन आए काम

कनाडा में रश्टन नाम की कंपनी ने 1820 के दशक में बनी एक तीन मंजिला होटल को खिसका कर एक जगह से दूसरी जगह किया और इसमें बाकी सामान की जगह 700 साबुन की टिकिया की भी मदद ली गई. विक्टोरियन एल्मवुड नाम की यह इमारत लगभग 220 टन वजन की बताई जाती है और इसे खिसकाने की जिम्मेदारी रश्टन ने ली थी. हालांकि अभी होटल का सफर पूरा नहीं हुआ है और इसे हैलिफैक्स क्षेत्र के बेरिंगटन स्ट्रीट तक पहुंचना है लेकिन जितना सफर इस इमारत ने तय किया है उसमें मजेदार तथ्य यह है कि इसकी राह आसान बनाने और चिकनाई बनाए रखने के लिए कंपनी ने 700 साबुन की टिकिया का इस्तेमाल किया और जिस उद्देश्य से इन्हें काम में शामल किया गया था उसमें ये टिकिया बिलकुल सटीक बैठीं. हालांकि इमारतों को खिसकाने की कई तकनीक आ चुकी हैं लेकिन 1826 के आसपास बनी इमारत को बिना किसी नुकसान के ले जाना और वह भी साबुन की टिकिया का इस्तेमाल करते हुए, है तो अजूबा ही.