September 8, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरेंराष्ट्रीय

threat बैंगलुरु के कई स्कूलों को मिली उड़ा देने की धमकी

बैंगलुरु के बीसियों स्कूलों के लिए दिसंबर का पहला दिन बड़ा बैचेनी भरा रहा क्योंकि एक साथ इन स्कूलों को उड़ा देने की धमकी मिली. जिन स्कूलों को धमकी मिली पहले उनकी संख्या 15 बताई गई थी लेकिन समय के साथ यह संख्या बढ़ती गई और अब बताया जा रहा है कि ऐसे स्कूलों की संख्या 28 है जिन्हें धमकी मिली. बैंगलुुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने इन्हें धमकियां ही कहा लेकिन तब तक स्कूलों को बच्चों की चिंता हो चुकी थी और लगभग 5000 बच्चों को स्कूलों से निकलवाकर तुरंत घर भेजने की व्यवस्था करनी पड़ी. ठीक ऐसी ही धमकी पिछले साल भी 16 स्कूलों को मली थी और पिछली बार भी भेजे जाने वाले कंप्यूटर के आईपी एड्रेस छुपा दिए गए थे. पिछली बार भी जब धमकी दी गई थी तो कहा गया था कि अइापके स्कूल में बहुत शक्तिशाली बम रख दिया गया है और इस बार भी धमकी की इबारत इससे काफी मिलती जुलती थी. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अफसरों को धमकी देने वालों की पूरी जांच करने को कहा है.