October 4, 2024
अंतरराष्ट्रीयट्रेंडिंग

Quereshi महमूद रिहा होते ही फिर जेल में

इमरान खान सरकार में मंत्री रहे महमूद कुरैशी अपने बड़बोलेपन के लिए पहचाने जाते हैं और यह आदत उन्हें अब बहुत भारी पड़ रही है. अपने आका इमरान की तरह वे भी जेल में थे और बमुश्किल उनके वकील सुप्रीम कोर्ट से उनके लिए रिहाई का संदेश लाए. कुरैशी साहब ने सामान समेटा और बाहर आते आते उनके अंदर का नेता भाषण देने को जाग उठा, उन्होंने जहां अपने ऊपर हो रही ज्यादती का जिक्र जेल के दरवाजे पर ही करना शुरु किया सिपाहियों ने उन्होंने बढ़िया तरीके से धक्के देकर और घसीटते हुए वापस नए केस में अंदर कर दिया.बेचारे महमूद मिमियाते रह गए कि मेरे पास सुप्रीम कोर्ट का आदेश है और आप मेरे साथ ज्यादती कर रहे हैं लेकिन पलिस अपनी वाली पर आ जाए तो आप भाले कितने बड़े तुर्रम खां रहे हों वह अपनी मर्जी की कर ही लेती है. जिस अंदाज में उन्हें रिहाई से पहले ही वापस अंदर फेंका गया है उससे साफ है कि वे अगले लंबे समय तक जेल और रिहाई के बीच अटके रहेंगे. ये वही कुरैशी साहब हैं जो इस बात का तर्क दिया करते थे कि भारत के किसी विमान को किसी भी हालत में पाकिस्तान एयर स्पेस के ऊपर से नहीं जाने देना चाहिए वैसे इन साहब की एक और ख्वाहिश यह थी कि भारत में जो सोमनाथ मंदिर है उसे नेस्तनाबूद करें लेकिन फिलाल तो इनकी सारी गर्मी पाकिस्तान पुलिस निकाल रही है.