July 22, 2024
देश दुनिया

Post oil economy 2030 के लिए सऊदी बेचेगा शराब

सऊदी अरब ने अब उस हालत की तैयारियां शुरु कर दी हैं जिसमें उसके कच्चे तेल की जरुरत कम होती जाएगी और उस हाल में क्या कदम उठाने होंगे इसके लिए पोस्ट ऑई इकॉनॉमी 2030 की योजना पर काम शुरु किया गया हैँ. इस योजना के तहत सबसे पहला काम यह किया गया है कि सऊदी में अब तक पूरी तरह प्रतिबंधित रही शराब को बेचनाjरियाद से शुरु किया गया है हालांकि बभी यह कहा गया है कि इस स्टोर से सिर्फ राजनयिक और वो भी गैर मुस्लिम राजनयिक ही शराब खराीद सकेंगे. इस नीति के तहत कई बदलाव संभावित हैं और सऊदी की इकॉनॉमी बिना कच्चे तेल के कैसे मजबूत रखी जाए इस पर अभी विमर्श जारी ही है लेकिन शराब स्टोर के खुलने से उन कट्‌टरपंथी मुस्लिम देशों को जरुर झटका लगेगा जो इसे पवित्र जमीन मानते हैं जबकि पाकिस्तान, तुर्की जैसो इन देशों की ऐसी बातों पर सऊदी कभी तवज्जो नहीं देता.