December 1, 2023
Uncategorized

भगवा जर्सी पर महुआ-ममता को आपत्ति

भारतीय क्रिकेट टीम जिस समय सेमीफाइनल खेल रही थी तब आउट होने के बाद विराट कोहली पैवेलियन में अपनी जर्सी बदल कर आ गए थे, इस जर्सी के रंग पर सांसद महुआ मोइत्रा ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि टीम इंडिया को भगवा जर्सी की कोई जरुरत नहीं. जब टीम जीत रही है तब भगवा जर्सी दिए जाने का मतलब खेल का राजनीतिकरण किया जा रहा है. वैसे मैदान पर प्रैक्टिस के अलावा सभी खिलाड़ी आधिकारिक जर्सी में ही नजर आए हैं लेकिन अब पैवेलियन में या प्रैक्टिस में वे क्या पहने हुए हैं उस पर भी राजनीति की छाया पड़ रही है. अभी तक सीधे महुआ के पक्ष में खड़ी न होने वाली ममता बनर्जी भी इस मुद्दे पर महुआ के साथ हैं और उन्हें भी मैच के अलावा पहनने को दी गई इस जर्सी पर यही कहना है कि खेल का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.