इस बार दिवाली चुनाव वाली….
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में मतदान की तारीखें घोषित कर दी हैं और इसके साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सभी चुनावी नतीजे तीन दिसंबर को घोषित होंगे। चार राज्यों में एक चरण में मतदान होगा जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान होना है। मध्यप्रदेश में फॉर्म भरने की तारीखें 21 से तीस के बीच होंगी और नाम वापस लेने की तारीख 3 नवंबर होगी। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद चुनाव आचार संहिता प्रभाव में आ गई है। इन पांच राज्यों में सोलह करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं और ये मतदाता 679 सीटों पर अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए मत देंगे जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
