December 1, 2023
Uncategorized

हमारी नजरें अब 6G पर हैं..

भारत में यूं तो 5G सेवा को साल भर ही हुआ है मगर उस एक साल में ही भारत इस मोर्चे पर प्रमुख देशों में शामिल हो गया है। 5G की पिछले एक साल में 3.60 लाख साइट लगाई गई हैं। चीन और अमेरिका के बाद 5G सेवा देने वाला भारत तीसरा सबसे बड़ा देश है। संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि हमने कुल 766 जिलों में 5G सेवा पहुंचा दी है और हम अगले एक साल में देश की सभी 5600 तहसील तक 5G सेवाएं पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे शोधकर्ता 6G तकनीक के लिए पेटेंट से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं और हमारी निगाहें 5G के विस्तार के साथ 6G की शुरुआत पर भी है.