December 1, 2023
Uncategorizedराष्ट्रीय

सच में भारी पड़ा अडानी का नाम


आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह को इस बार वाकई अडानी का नाम लेना भारी पड़ गया. दरअसल संजय सिंह को शराब घोटाला मामले में अदालत में पेश किया गया और अपनी आदत के मुताबिक संजय सिंह ने वहाँ भी वही राग शुरू कर दिया कि असली पीएम तो अडानी हैं और मुझ पर सरकारी एजेंसी इसलिए कार्रवाई कर रही हैं क्योंकि मैने अडानी को लेकर जाँच की माँग की थी. स्पेशल जज एमके नागपाल ने इस बात को लेकर नाराजी जताई और कहा कि आप सिर्फ़ उस मुद्‍दे की बात करें जिसके लिए आप यहाँ हैं. यदि आप भाषण देना चाहते हैं या नारेबाज़ी करने की कोशिश करते हैं तो मैं अगली बार से आपको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर ही लेना पसंद करूँगा. अपने मामले के बारे मे तथ्य रखने के बजाए संजय सिंह बार बार मोदी और अडानी का ही नाम लेते रहे लेकिन फटकार के बाद उन्होने रुख़ बदला. जब ईडी को उन्हें 27 तक पूछताछ के लिए रखने की अनुमति मिल गयी तो सिंह ने कहा कि वो अपने साथ कुछ किताबें ले जाना चाहते हैं जिसकी अनुमति उन्हें दे दी गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *