सचिन और अनुष्का की मिड फ्लाइट फोटो
अहमदाबाद मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का मैच शुरू नहीं हुआ था उससे पहले ही तेंदुलकर और अनुष्का शर्मा की फ्लाइट में ली हुई फोटो काफ़ी चर्चा मे आ गयी. के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक को फ्लाइट में अनुष्का शर्मा मिल गयीं और तीनों ने फ्लाइट के अंदर ही फोटो क्लिक करवा कर उसे इन्स्टा पर डाल दिया. इसके नीचे कई फेन्स ने कॉमेंट किए हैं और कुछ ने तो लिखा कि यह भारत पाकिस्तान के बीच हाइ वोल्टेज मैच से पहले की हाइ वोल्टेज तस्वीर है. दिनेश कार्तिक ने इसके साथ जो कैप्शन लिखा उससे पता चलता है कि फोटो 35000 फीट की उँचाई पर ली गयी.
