वॉलमार्ट में अंकु शर्मा की नौकरी पर सवाल
सीसीआई के एक पूर्व सदस्य को वालमार्ट के फ्लिपकार्ट में नियुक्ति को लेकर शिकायत की गई है कि यह नियमों के खिलाफ है। मसला यह है कि सीसीआई टीम के सदस्य बतौर अंकु शर्मा ने फ्लिपकार्ट के कुछ मामलों की जांच की थी और अब इसी कंपनी ने उन्हें अपने यहां नियुक्ति दे दी है। शर्मा को एंटी ट्रस्ट मामलों के विशेषज्ञ के रूप में फ्लिपकार्ट-वालमार्ट में पद दिया गया है।
जाहिर है सीसीआई की जांच की निष्पक्षता को लेकर अब संदेह हो रहे हैं।
यह संभावना जताई जा रही है कि सीसीआई की जांच के दौरान ही समझौता हुआ हो जिसके तहत अब वॉलमार्ट ने शर्मा को नियुक्ति दी है।