माडी में मिलिए गीतकार नरेंद्र मोदी से
नवरात्रि के मौसम मे जो माता के भक्ति गीत बज रहे हैं और जिन गरबों की लय बन रही हैं उनमें माडी ने अचानक लोगों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है. दिव्या कुमार के गाए और मीत ब्रदर्स के वाले इस गीत की ख़ासियत यह है कि इस गरबा गीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है. इस गीत में माँ की भक्ति और नवरात्रि के त्योहार के साथ गुजरात की जीवंत परंपराओं को शामिल किया गया है। इसका जो वीडियो रिलीज़ किया गया है वह पाँच मिनट से कम का है लेकिन इसे बनाया खूबसूरती से गया है. इस गाने के कमेंट मे भी कई तारीफें आ रही हैं लेकिन चूँकि मोदी का नाम जुड़ा हुआ है इसलिए टिप्पणियाँ मिली जुली भी हैं.
