फ़र्ज़ी वीडियो का मामला एफआईआर तक पहुँचा
पिछले दिनों शिवराज सिंह चौहान को लेकर एक वीडियो ने काफ़ी तूल पकड़ा जिसमें कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर एक सेट अप में चौहान पर निशाना साधा गया. इसमें नया मोड़ यह आ गया कि इसे प्रदेश कॉंग्रेस मीडिया के केके मिश्रा ने भी फैलाने की कोशिश की. भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत की तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. दरअसल केके मिश्रा ने एक्स (ट्विटर) पर जो वीडियो साझा किया वह मुख्यमंत्री चौहान की छवि खराब करने के प्रयास की तरह था. जब इस फ़र्ज़ी वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रा की फजीहत होने तो उन्होनें इसे हटा भी दिया.
इस मामले पर भाजपा का कहना है कि चुनाव के चलते कॉंग्रेसी नेता झूठ एवं अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले भी एक फ़र्ज़ी ओपिनियन पोल को लेकर दिग्विजय सिंह जीत का दावा कर रहे थे, जिसे बाद में उसी चैनल ने झूठ बता दिया जिसके नाम पर यह पोल बताया गया था.
