परीक्षण में खरी नहीं उतरी जीएम सरसों
हाइब्रिड सरसों को लेकर उठे सवाल जीएम यानी जेनेटिकली मोडिफाइड सरसों की हाईब्रिड डीएमएच-11 के परीक्षण में कई सवाल सामने आए हैं। ICAR के परीक्षण में इस सरसों का वजन व क्वालिटी अपेक्षा अनुरूप नहीं मिली है। जीएम बीज को पांच से दस प्रतिशत तक अधिक उपज देनी चाहिए थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। प्रथम दरअसल इस विशेष परीक्षण पर कई नजरें टिकी थीं क्योंकि ये आंकड़े सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए जाने हैं।