December 1, 2023
Uncategorizedदेश दुनियाराष्ट्रीय

नाम में क्या रखा है, राहुल से पूछिए

कुत्ते न कह कर उन्हें डॉगीज ही कहना होगा क्योंकि वो इलीट क्लास के हैं और भारत की वर्तमान राजनीति मे उनके चर्चे हैं. पहला मामला सोनिया गाँधी को दिए गये गिफ्ट से है जिसमें राहुल गाँधी ने एक पपी मम्मा को गिफ्ट की और यह बात सोशल मीडिया पर फोटो सहित डाल दी यहाँ तक तो सब ठीक था लेकिन यहाँ उसका बाक़ायदा नाम लेकर बताया गया कि इसका नाम नूरी रखा गया है. बस यहीं से मुश्किल शुरू हो गयी. बात अदालत की चौखट तक जा पहुँची कि यह तो धार्मिक भावनाएँ आहत करने का मामला है. बात आगे बढ़ चुकी है और राहुल बाबा पाँच राज्यों के चुनावों में जिन वोटों को लेकर ज़्यादा चिंतित हैं उन्हीं वोटों की तरफ से आवाज़ें उठी हैं कि दुनिया भर मे जब हज़ारों विकल्प थे तो नूरी ही नाम क्यों चुना गया. दूसरे डॉगी की कहानी में मामला यह हुआ कि एक महुआ को जब सांसद जाना हो तो उनके प्रिय डॉगी को एक दोस्त के यहाँ छोड़ा जाता था. उसके रख रखाव को लेकर कुछ तकरार हुई तो संभालने वाले ने ऐसे फोटो और दस्तावेज़ सामने रख दिए कि हंगामा खड़ा हो गया. पैसे लेकर संसद मे सवाल पूछने से लेकर मँहगे गिफ्ट तक की कई बातें उजागर होने लगीं और वह राज भी खुलने जैसे हालात बन गये कि अडानी का ही नाम बार बार क्यों लिया जाता था. दो डॉगी ने दो दिन में दो नेताओं के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. देखिए यह डॉग पुराण कहाँ तक जाता है