December 1, 2023
Uncategorized

तीन कीमती खनिजों की दरें तय

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन महत्वपूर्ण और कीमती खनिजों लिथियम, नायोबियम और रेयर अर्थ ऑक्साइड की रॉयल्टी दरों को मंजूरी कर दिया है। सरकार जल्द ही महत्त्वपूर्ण खनिजों की नीलामी शुरू कर सकती है। उसी क्रम में इन महत्त्वपूर्ण खनिजों की रॉयल्टी पर घोषणा की गई है।

लीथियम के लिए लंदन मेटल एक्सचेंज में तीन प्रतिशत, नोयोबियम के दो किस्मों के लिए औसत बिक्री मूल्य का तीन प्रतिशत और रेयर अर्थ ऑक्साइड आरईई के लिए एएसपी 1 प्रतिशत है।

कम उपलब्धता वाले खनिजों की मानक प्रक्रिया में एएसपी में 12 प्रतिशत रॉयल्टी है.

इस फैसले एक तरह से यह स्वीकारा गया है कि महत्त्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की देश में दरें तुलनात्मक रूप बहुत ज्यादा थीं.