December 1, 2023
Uncategorized

घट स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त


शारदीय नवरात्रि के आरंभ मे घट स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त रविवार 15 अक्टूबर रविवार को दिन में 11.44 से लेकर 12:31 होगा. इस तरह इस 46 मिनट की अवधि में ही विधि विधान पूर्वक घट स्थापना करने की कोशिश करें. माना जाता है कि कलश के मुख में विष्णु भगवान, कंठ में शंकर भगवान और मूल में ब्रह्मा जी निवास करते हैं इसलिए घट को पवित्र और शुद्ध जल से भर कर उसमें इत्र, सुपारी, दूर्वा घास, सिक्का, अक्षत डालें। कलश पर आम के पत्ते रख दें। कलश पर लाल कपड़े मे लपेटकर नारियल रखें. इस पर रक्षा सूत्र बांधें। कलश को चावल या कुश रखने के बाद उसी पर स्थापित करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *