एलआईसी पर इनकम टैक्स ने लगाया जुर्माना
इनकम टैक्स विभाग ने एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम पर 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया है. एलआईसी को पिछले तीन वर्षों के लिए आयकर विभाग से 84 करोड़ रुपये जुर्माने का नोटिस भेजा गया है. हालांकि निगम की ओर से कहा गया है कि उसने निर्णय के खिलाफ अपील में जाने का विकल्प चुना है। एलआईसी की ओर से बताया गया है कि वर्ष 2012-13 के लिए 12.61 करोड़ रुपये, 2018-19 के लिए 33.82 करोड़ रुपये और 2019-20 के लिए 37.58 करोड़ रुपये का अनुमान भेजा है. कंपनी पर यह जुर्माना इनकम टैक्स 1961 की धारा 271 (1) (सी) और 270ए के तहत दिया गया है.