अडानी चार गुना बढ़ाना चाहते हैं कार्गो क्षमता
अदाणी समूह बंदरगाह कार्गो क्षमता को 2030 तक चार गुना करना चाहता है. लक्ष्य रखा गया है कि 2030 तक इसे 1 अरब टीयू कर दिया जाए और इसके लिए 20,000 करोड़ रुपये की निवेश योजना भी तैयार है। अडानी समूह दुनिया की सबसे बड़ी बंदरगाह कंपनी बनने की राह पर है।
अडानी समूह का कहना है कि अच्छे स्थानीय साझेदार और देश में स्थिरता हो तो हम किसी भी देश में बंदरगाह अधिग्रहण कर सकते हैं।
साल की शुरुआत में समूह ने इजरायल में हाइफा पोर्ट 1.2 अरब डॉलर में अधिगृहीत किया है और अब केन्या एवं तंजानिया, वियतनाम में बंदरगाह अधिग्रहण की संभावना तलाश रहा है।