December 1, 2023
Uncategorized

अच्छा रहेगा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन

प्रत्यक्ष कर संग्रह यानी डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन इस वर्ष के बजट अनुमान 18.23 लाख करोड़ को पार करने की संभावना है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की और से लगाए गए अनुमान में यह बात सामने आई है. सीबीडीटी के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने बताया है कि इस वित्त वर्ष में 9 अक्टूबर तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 21.8 प्रतिशत बढ़कर 9.57 लाख करोड़ रुपये रहा और यह राशि टैक्स रिफंड समायोजित करने के बाद है। इस दौरान 1.5 लाख करोड़ रुपये के टैक्स रिफंड दिए गए हैं।

यह तब है जबकि कंपनी कर संग्रह की गति अपेक्षा के अनुरूप नहीं रह पाई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि टैक्स कलेक्शन में औसत गति से बढ़ोतरी बनी रहेगी।

सीबीडीटी के अनुमान के अनुसार शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह ऐसे ही बढ़ता रहा तो यह इस वित्त वर्ष के तय लक्ष्य से भी पार हो जाएगा।