December 5, 2025
ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

Bharat ratna सूची में राव, चरणसिंह और स्वामीनाथन भी शामिल

भारत रत्न की सूची में कर्पूरी ठाकुर औरआडवाणी के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंहराव को भी यह सम्मान दिया जाना तय हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आशय की जानकारी देते हुए राव के जीवनकाल को प्रेरक बताया और उनके मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहते हुए किए गए कामों को याद किया. राव के अलावा वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह को भी इस सम्मान से नवाजा जाएगा. मोदी ने केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, प्रधानमंत्री के तौर पर देश के प्रति की गई राव की सेवाओं को याद करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने देश को आर्थिक उन्नति के साथ एक मजबूत नींव देने का काम किया. इस तरह आडवाणी को भारत रत्न देने के बाद राव को भी यह सम्मान देने को राम मंदिर वाली कड़ी से जोड़ कर देखा जा रहा है और इस कदम का दक्षिण में चुनावों पर भी असर दिखना तय है.