October 16, 2024
राष्ट्रीय

अब सवाल गहलोत पर

मतदान की तारीख जैसे जैसे करीब आती जा रही है वैसे वैसे राजस्थान में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नामांकन भी अब सवालों के दायरे में है क्योंकि जोधपुर के सरदारपुरा से गहलोत ने जो नामांकन भरा है उस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आपत्ति लेते हुए कहा है कि उन्होंने दो आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं दी है इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाना चाहिए. शेखावत ने राजस्थान के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर के सामने यह आपत्ति लेते हुए बताया कि गहलोत पर दो बड़े मुकदमे हैं जिनमें एक जमीन घोटाले से जुड़ा है जबकि दूसरा तो रेप और लूट से संबंधित है लेकिन गहलोत ने दोनों ही मामलों का अपने नामांकन में जिक्र नहीं किया है और यह इस बात का पर्याप्त आधार है कि उनका नामांकन रद्द किया जाए.