August 30, 2025
ऑटोमोबाइल

नई स्कोडा सुपर्ब 2 नवंबर को आएगी

स्कोडा की शानदार कार, सुपर्ब, अपनी चौथी पीढ़ी के साथ हमारे सामने आ रही है, नई सुपर्ब को 2 नवंबर 2023 को वैश्विक रूप से लॉन्च होगी. इस नए मॉडल में स्कोडा की खास सिग्नेचर ग्रिल खासतौर पर सुंदर है, साथ ही एलईडी हेडलैंप और डेली रनिंग लाइट्स (DRL) में भी थोड़ा बदलाव किया गया है। डिज़ाइन स्केच में, कार के लुक में खासा बदलाव नजर आ रहा है, जिसमें एक स्पोर्टी बम्पर शामिल है, और इसके कैबिन में ब्लैक और ब्राउन ड्यूल-टोन शेड में नई थीम है। इसके डैशबोर्ड का डिज़ाइन भी काफॅी बेहतर है। इसके कैबिन में 13 इंच का फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, पावरड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, और एक सनरूफ जैसी सुविधाएं भी स्कोडा ने काफी अपग्रेड की हैं.