चर्चा में शाहरुख खान की बेटी सुहाना का पोस्ट, डिज्नी से कहा इंडियन प्रिंसेस बनाओ
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान काफी चर्चा में रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की है. जिसमे उन्होंने डिज्नी पर सवाल उठाया है. जिसमें उनका कहना है “आखिर क्यों भारत से कोई डिज्नी प्रिंसेस नहीं है?”
हम सभी बचपन से ही राजकुमारों और राजकुमारियों के किस्से सुनते आ रहे हैं. डिज्नी ने इसमें एक बड़ी भूमिका निभाई है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत से कोई डिज्नी राजकुमारी क्यों नहीं है? खैर, ये सवाल शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने उठाया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने प्रिंसेस की तस्वीर लगाई है. तस्वीर में राजकुमारी काफी नाराज लग रही हैं. साथ में उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा “डिज्नी इंडियन प्रिंसेस बनाओ.”
सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे दिन-प्रतिदिन अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. सुहाना के फैंस उनकी हर तस्वीर को अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार देते है. लेकिन इस बार हमें एक अलग ही पोस्ट देखने को मिली. जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.